फूड डिलीवरी एप्स के सौ से ज्यादा आउटलेट्स को महाराष्ट्र एफडीए का नोटिस
फूड डिलीवरी एप्स के सौ से ज्यादा आउटलेट्स को महाराष्ट्र एफडीए का नोटिस

फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड्स एक्ट-2006 के नियमों का उल्लंघन करने पर महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सौ से भी ज्यादा ऐसे फूड डिलिवरी आउटलेट्स को ‘काम रोको’ नोटिस जारी किया है, जो कि फूड डिलिवरी एप्स जैसे स्विगी, ज़ोमैटो, फूड पांडा और ऊबरईट्स पर रजिस्टर्ड थे।

ये कंपनीज राज्य प्राधिकारी वर्ग से पूर्ण अनुमति प्राप्त किए बिना खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रही थी और साथ ही इनके द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ की क्वालिटी बहुत ही निम्न स्तर की थी।

पल्लवी दराड़े, एफडीए कमीश्नर ने कहा, ‘’एफडीए सर्वे से ज्ञात होता है कि इन वेबसाइट्स और ऑनलाइन एप्स पर पंजीकृत फूड प्रोसेसिंग इकाईयां बहुत ही अस्वस्थ स्थितियों में काम कर रही थी। कई प्रकार के उल्लंघन देखने में आए है।‘’

काम रोको नोटिस जारी की जाने वाली कंपनीज में से 85 स्विगी के साथ, 50 ज़ोमैटो के साथ, 3 फूड पांडा के साथ और 2 ऊबरईट्स के साथ रजिस्टर्ड है।

 
Stay on top – Get the daily news from Restaurant India in your inbox
Also Worth Reading