सत्त्विको ने लॉन्च किए खाखरा के नए फ्लेवर
सत्त्विको ने लॉन्च किए खाखरा के नए फ्लेवर

भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ फूड ब्रांड सत्त्विको ने पांच फ्लेवर्स में खाखरा चिप्स निकाले हैं। इन चिप्स को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य नए साल में भारतीयतता को फैलाना है। नए खाखरा चिप्स में मेथी, पिज्जा, जीरा, जलपेनो और मसाला इंडियन के फ्लेवर्स उपलब्ध होंगे।

ये प्रोडक्ट हेल्दी भारतीय मसालों के साथ-साथ खाद्य तेल और गेंहूं का मिश्रण है। फिलहाल ये खाखरा चिप्स 10 शहरों में उपलब्ध हैं। जिसमें दिल्ली (एनसीआर), मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, उदयपुर, गोवा, लेह और चेन्नई शामिल हैं।

सत्त्विको के को-फाउंडर और डायरेक्टर प्रसून गुप्ता ने कहा, 'अपनी स्थापना के समय से ही सत्त्विको सभी आयु के लोगों को ध्यान में रखते हुए नए ग्राहकों को सेवाएं देता आ रहा है। ट्रेडिशनल फूड के मॉर्डन अवतार को दिखाने के लिए हमारा प्रोडक्ट पुरानी फूड रेसिपी और मॉडर्न फूड टेक्नोलॉजी का परफेक्ट संगम है।'

उन्होंने आगे कहा, 'खाखरा चिप्स की लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य देश के हर घर में भारतीयता को लाना है। साथ ही विभिन्न फ्लेवर्स के इन प्रोडक्ट्स के साथ हम अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच रहे हैं।'

गुप्ता ने ये भी बताया कि रेडी-टू-ईट स्नैक्स की बढ़ती जरूरतों के साथ भारत एक अत्यधिक विविधता वाला देश है और इन अलग-अलग फ्लेवर्स वाले खाखरा चिप्स के साथ हम लोगों को ऐसा स्नैक दे रहे हैं जो हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी है।

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading