रूचि सोया ने तीसरी तिमाही के लिए दर्ज किया 6.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
रूचि सोया ने तीसरी तिमाही के लिए दर्ज किया 6.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

रूचि सोया ने 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए 6.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1956.59 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। रूचि सोया की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर 2018 के दौरान मामूली बढ़कर 3500.07 करोड़ रुपए दर्ज की गई जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3049.94 करोड़ रुपए थी। वित्त लागत पहले के 323.31 करोड़ रुपए से 1.77 करोड़ रुपए कम रही।

दिसंबर 2017 में दिवाला कार्यवाही शुरू होने के बाद, रूचि सोया ने 2017-18 के वित्तीय वर्ष के लिए 345.61 करोड़ रुपए और 2018-19 के नौ महीनों के लिए 1165.89 करोड़ रुपए के देय ब्याज को मान्यता नहीं दी है।

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत कूकिंग ऑयल बेचने वाली कंपनी- अडानी विल्मर और बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि कर्ज में डूबी रूचि सोया का अधिग्रहण करने की तैयारी में हैं। कंपनी पर करीब 12000 करोड़ रूपए का कर्ज है।

रूचि सोया के प्रमुख ब्रांडों में न्यूट्रेला, महाकोश, सनरिच, रूचि स्टार और रूचि गोल्ड शामिल हैं।

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading