स्टारबक्स के मुक़दमा दायर करने पर अब दिल्ली का 'सरदारबख्श' करेगा अपने नाम में बदलाव
स्टारबक्स के मुक़दमा दायर करने पर अब दिल्ली का 'सरदारबख्श' करेगा अपने नाम में बदलाव

भारत की एक कॉफीशॉप चैन 'सरदारबक्श' को यूएस जॉइंट स्टारबक्स द्वारा मुक़दमा दायर करने पर अपना नाम परिवर्तित करने पर राजी होना पड़ा है। इंडियन फर्म ने अपना नाम और यहाँ तक की लोगो भी स्टारबक्स के नाम और लोगो से मिलता हुआ रख लिया था।

जुलाई माह में स्टारबक्स ने सरदारबक्श, जिसकी नई दिल्ली में 25 दुकानें हैं, के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की|

फिलहाल 125 आउटलेट्स चला रहे सरदारबक्श ने भारतीय बाज़ार में 2012 में कदम रखा था।

सरदारबक्श के सहसंस्थापक सनमीत सिंह कालरा ने बताया, "हमारा नाम स्टारबक्स के नाम से मेल खाता था। इसीलिए कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है।"

भारतीय कॉफीशॉप दो महीने में अपना नाम बदल कर "सरदारजी-बक्श" कर लेगी, किन्तु यह अपना लोगो नहीं बदलेगी, जो कि स्टारबक्स की ही तरह हरे एवं काले के गोले के अंदर बनी एक आकृति है|

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading