फूडपांडा ने 13 शहरों में शुरू की सेवाएं
फूडपांडा ने 13 शहरों में शुरू की सेवाएं

अपनी विस्तार नीति के चलते ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग एवं डिलीवरी प्लेटफॉर्म फूडपांडा ने अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार 13 नए शहरों तक कर लिया है| इन शहरों में जयपुर, चंडीगढ़, कानपूर, लखनऊ, इंदौर,अहमदाबाद, नासिक, नागपुर, मैसूर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोयम्बटूर शामिल है|

कंपनी पहले से ही सात शहरों, बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में मौजूद है|

कंपनी के सी. ई. ओ. प्रणय जिव्रजका ने कहा, "हम करोड़ों भारतीयों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से बहुत तीव्र गति से देश भर में विस्तार कार्य कर रहे हैं| 13 शहरों में 5000 डिलीवरी पार्टनर्स को कंपनी के प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है|

फूडपांडा का ओला प्लेटफॉर्म का हिस्सा होने के चलते, इन सभी शहरों में उपभोगताओं के बड़े समूहों को बेहतर अनुभव  देने के लिए, अपनी सेवाओं को समन्वित करने की संभावनाओं पर भी काम करेगा|

एक बेमिसाल वितरण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य को सार्थक कर पाने के लिए फूडपांडा इंडिया की अगले दो महीने में 60,000 डिलीवरी राइडर्स को हायर करने की योजना है|

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading